मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। लिसाड़ी रोड पर रविवार को ग्यासुद्दीन के कत्ल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ग्यासुद्दीन पर हमला करने की पूरी वारदात इस रिकार्डिंग में मौजूद है। पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है और साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर लिया है। हत्यारोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जाटव गेट निवासी 60 वर्षीय ग्यासुद्दीन लिसाड़ी रोड पर ट्यूबवेल के पास ताबीज बनाने और झाड-फूंक का काम करते थे। ग्यासुद्दीन का रिश्ते का नाती कासिफ पुत्र आसिफ सद्दीकनगर रविवार को उनके पास पहुंचा था और अपने दो हजार रुपये वापस मांगे थे। इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद कासिफ ने चाकू घोंपकर ग्यासुद्दीन की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के छह घंटे बाद ही कासिफ को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आ...