भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर में रहने वाली वृद्ध महिला की मौत के बाद परिवार में ही ड्रामा शुरू हो गया। बुधवार की देर शाम महिला की मौत हुई। बताया गया कि मृतका के बेटा नहीं है, चार बेटियां ही हैं। जब शव के दाह-संस्कार की तैयारी हो रही थी तो पटना में रहने वाली मृतका की बेटी के बेटे यानी उनके नाती ने भागलपुर के वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को कॉल कर बताया कि उनकी तीन मौसी ने उसकी नानी को संपत्ति के लिए मार दिया है। इस तरह की सूचना मिलते ही लोकल थाने को कार्रवाई के लिए कहा गया। दाह-संस्कार को रोका गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बरारी पुलिस लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आ सकेगा।

हिंदी हिन्...