उन्नाव, अप्रैल 18 -- सफीपुर। कस्बा के दुबियाना मोहल्ला की रहने वाली वृद्ध विधवा का शुक्रवार देर शाम नाती से झगड़ा हो गया। तभी नाती का धक्का लगने से वृद्धा के गिर जाने से मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कस्बा के दुबियाना मोहल्ला की रहने वाली वृद्ध विधवा दुर्गावती बेटे और नाती के साथ रहती थी। शुक्रवार देर शाम पोते रोहित किसी बात को लेकर दादी दुर्गावती झगड़ गया। बताते है कि नाती रोहित ने धक्का दे दिया। जिससे वह चारपाई से नीचे जा गिरी। गिरने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सुब्रत त्रिपाठी ने बताया कि मौत की असली वजह जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्र...