सराईकेला, जुलाई 30 -- सरायकेला।मंगलवार की रात झुंड से बिछड़ा एक हाथी नातीडीह गांव में अचानक उत्पात मचाने लगा। इसी दौरान हाथी ने एक नाबालिग बच्चे को उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का इलाज चल रहा है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।वन विभाग की टीम हाथी की तलाश में रातभर गांव में जुटी रही, लेकिन इसी बीच हाथी सरायकेला नगर क्षेत्र में घुस आया और देर रात लगभग 12:15 बजे उसने हाटसाई इलाके में एक महिला पुलिसकर्मी के घर के बाहर खड़ी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, हाथी ने कार के ऊपर बना शेड भी तोड़ डाला।कार से तेज आवाज आने पर जब परिजन बाहर निकले तो सामने हाथी को देख सन्न रह गए। उन्होंने तत्क्षण सरायकेला थाना और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिल...