रुडकी, सितम्बर 7 -- हजरत साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स के अवसर पर शनिवार रात को विशेष नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। यह महफिल स्थानीय गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसकी सदारत पानीपत पंच दरगाह के सज्जादा नशीन पीर शाह निसार अहमद उस्मानी कैरानवी ने की। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी मुख्य अतिथि रहे, जबकि हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन मौलाना जाहिद रजा रिजवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मुशायरे का आयोजन उर्स कमेटी के सचिव व मशहूर शायर अफजल मंगलौरी ने किया। देशभर से कई जाने-माने शायर यहां आए और अपनी शायरी से माहौल को खुशनुमा बनाया। मुशायरे की शुरुआत डॉ मुकेश दर्पण ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...