जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- जमशेदपुर।अंजुमन शैदाए मस्तान शाह बाबा र. के तत्वावधान मे कबीरनगर के हजरत मुजफ्फर हुसैन मस्तान शाह बाबा र . के तीन दिवसीय 26 वां वार्षिक उर्स के तीसरे दिन आयोजित नातिया मुशायरे का आगाज कारी फखरे आलम अशरफी व कारी खुर्शीद के कुरानपाक के पाठ से हुआ । मौलाना कारी फरीदुद्दीन सीवानी अशरफी की अध्यक्षता मे आयोजित इस नातिया मुशायरा का संचालन गुलाम सरवर अशरफी व शाह मुशीर अहमद उसमानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । दुमका के कवि कारी मुजम्मिलने अपनी नातिया रचना प्रस्तुत किया, शाहे दीं के प्यारे मुजफ्फर हमारे। शायर निसार ने पढ़ी यह रचना 'दाना दाना मेरे हुजूर का है। भागलपुर के कवि माशूक रजा ने अपनी रचना पेश किया। वह शहरे मुहब्बत जहां मुस्तफा है वहीं घर बनाने को जी चाहता है। बोकारो के कवि कारी अब्दुल कादिर हम्माद अशरफी, समस्तीपुर के...