गिरडीह, अक्टूबर 6 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के नाढ़ा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर वहां रखे कांसा-पीतल के बर्तन, सोने का जेवर आदि समान चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार की महिला सोनी देवी ने भेलवाघाटी थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है। इस सम्बन्ध में पीड़िता सोनी देवी ने बताया कि वे शुक्रवार को घर में ताला बंद कर मायके गई थी। उसी रात में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर वहां रखा हुआ बर्तन, जेवर सहित करीब पचास हजार रुपए की सम्पति चोरी कर ले गये। शनिवार को जब घर वापस आई तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना भे...