फतेहपुर, मई 11 -- विजयीपुर। गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए विभाग ने लाखों का खर्च किया और आरआरसी सेंटर, कूड़ा कलेक्शन, नाडेप कंपोस्ट की व्यवस्था दी गई। बावजूद इसके धरातल पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। वीरान पड़े सेंटरो में दरारे, गंदगी का अंबार है। कूड़ा समेटने को लगाए गए ई रिक्शा खुद धूल फांक रहे है। जिम्मेदारों की अनदेखी लाखों के खर्च पर पानी फेर रही है। क्षेत्र के कूरा ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओडीएफ प्लस घोषित कर गांव को स्वच्छ बनाने के लिए आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया गया था। जिसके पास में ही गीला, सूखा कचरा व लकड़ी प्लास्टिक मिट्टी के लिए कम्पोस्ट व नाडेप गड्ढे बनाए गए थे। साथ ही गांव के अंदर कई स्थानों में डस्टबिन व नाडेप बनाया गया था। इन कार्यो के एक साल ही बीते है कि लाखों खर्च से बना आरआरसी सेंटर वी...