बेगुसराय, मई 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली व इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। इसका शुभारंभ पूर्व प्राचार्य (श्रीकृष्ण महिला कॉलेज) डॉ. स्वप्ना चौधरी, रंगकर्मी अवधेश, नृत्य गुरु आचार्य सुदामा गोस्वामी, समाज सेवी विश्वरंजन कुमार सिंह, कार्यशाला कॉर्डिनेटर डॉ अमित रोशन ने किया। डॉ. अमित रोशन ने कार्यशाला के प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि ये जिले के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है। डॉ. स्वप्ना चौधरी ने इस आयोजन को अनोखा बताया। कहा कि कला की ओर उन्मुख बच्चे समाज की अग्रणी पंक्ति में खड़े होते हैं। आचार्य सुदामा गोस्वामी ने कहा कि कला मनुष्य को मनुष्य बनाती है। ऐसी कोई विधा नहीं जो नाट्य ...