प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। बेनहुर फोरम फॉर थियेट्रिकल आर्ट्स (बफ्टा) की ओर से गुरुवार को चार दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ पर बेनहर स्कूल एंड कॉलेज करेलाबाग के जाहिदा सभागार में दो नाटकों का मंचन किया गया। अंग्रेजी नाटक 'मटिल्डा जो रोल्ड डहल की कहानी पर आधारित था, जिसमें मटिल्डा नामक लड़की की कहानी को दर्शाया गया जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानती हैं और सच के साथ खड़े रहने में आनंद पाती है। मंचन के दौरान छात्रों के अभिनय को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली। दूसरी नाट्य प्रस्तुति 'एक रुमाल एक अंगूठी एक छलनी की हुई। प्रयागराज में इसकी 16वीं प्रस्तुति थी। इसके पहले पांडिचेरी, कोलकाता, हैदराबाद व लखनऊ में मंचित हो चुका था। नाटक की कहानी अमृता प्रीतम के इर्दगिर्द थी, जो सरहद के इस पार से उस प...