देहरादून, जनवरी 12 -- शहर में इंसानों से ज्यादा लोगों को अपने कुत्तों की परवाह है जबकि दून में लोग जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं। यह बात स्कूल ऑफ थिएटर एंड फिल्म दून यूनिवर्सिटी के एचओडी कैलाश कंडवाल ने दून पुस्तकालय में आयोजित द प्रपोजल का नाट्य मंचन के दौरान कही। सोमवार को दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में स्कूल ऑफ थिएटर एंड फिल्म की ओर से मनोरंजन पर आधारित द प्रपोजल का नाट्य मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन कैलाश कंडवाल ने किया। अभिनय अभिषेक डोभाल, आरती शाही, प्रताप सिंह और निशांत राही ने किया। सोमवार को नाट्य मंचन के दौरान देहरादून से जुड़े मुद्दे जिनमें राजपुर रोड के कुत्ते, लीची के बाग लीज पर देने के बाद जमीन पर कब्जा, लड़की की बढ़ती उम्र आदि विषयों पर नाटक केंद्रित रहा। कहानी पिता, बेटी और उनके पड़ोसी के इर्द गिर्द घूम रही है। बेटी की ...