रिषिकेष, अगस्त 13 -- एम्स ऋषिकेश में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जनसामान्य में स्तनपान जागरूकता के उद्देश्य से बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जन संवाद, क्विज, पोस्टर, स्टोन पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं के साथ सतत नर्सिंग शिक्षा के विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नवजात शिशुओं की माताओं, उनके तीमारदारों और जनसामान्य को स्तनपान के महत्व से रूबरू कराया गया। बुधवार को संस्थान के नवजात शिशु विभाग की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आयोजित समापन कार्यक्रम में एम्स की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि नवजात शिशुओं की माताओं को अपने शिशु को दुग्धपान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने का यह कार्यक्रम सिर्फ एक सप्ताह मात्र के रूप में औपचारिक नहीं होना चाहिए, बल्कि रोजाना...