आरा, सितम्बर 2 -- आरा, निज प्रतिनिधि। शहर के रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार रमना मैदान आरा में आकर्षक नाट्य प्रस्तुति का आयोजन हुआ। प्रस्तुत नाटक बिहार में चुनाव वाया खैनी-चूना हरिशंकर परसाई की प्रसिद्ध व्यंग्य रचना हम बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं से प्रेरित था। नाटक का निर्देशन नीलांबुज सरोज ने किया। मुख्य भूमिकाओं में आनंद चौहान, अनुपम पांडे, सोनी प्रियदर्शिनी, आलोक यादव, हिमांशु वर्मा, रितेश पासवान, डॉ. विजय श्री और लकी पांडे ने अपने अभिनय से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। मुख्य अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. मृत्युंजय सिंह, प्रो. जंग बहादुर पांडे, विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी कृष्णा यादव कृष्णेंदु, शमशाद प्रेम, अधिवक्ता विजय कुमार भा...