पूर्णिया, जून 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रंगमिथ और भरत नाट्य कला केन्द्र,भनक के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का उदघाटन किया गया। यह कार्यशाला 22 जून तक चलेगा। गिरजा चौक स्थित किसान भवन में आयोजित कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन विधायक सदर विजय खेमका, मिथिलेश राय, उमेश आदित्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर गिरिजानन्द मिश्रा, डॉ. केके चौधरी, प्रदीप गुप्ता, प्रियंवद जायसवाल, सत्यदेव प्रसाद और विपुल कुमार सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन शशिकांत प्रसाद और कार्यशाला संयोजक मिथुन कुमार ने किया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए विधायक विजय खेमका ने कहा कि यह कार्यशाला जिले में नवोदित कलाकारों की तलाश है। कार्यशाला में बीस दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण के बाद बच्चे कला के नये तत्वों को समझने में ...