हल्द्वानी, अगस्त 20 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में रंगमंच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शैलनट की ओर से एक महीने की नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और आनंदा एकेडमी के सहयोग से 27 अगस्त से 26 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसका निर्देशन एनएसडी के विशेषज्ञ चंदन सिंह बिष्ट करेंगे। शैलनट के कला निर्देशक डॉ. डीएन भट्ट ने बताया कि कार्यशाला में रंगमंच की सभी विधाओं जैसे अभिनय, निर्देशन, लेखन, मंच सज्जा और व्यक्तित्व विकास का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें एनएसडी के निर्देशक चितरंजन त्रिपाठी और फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सुदर्शन जुयाल जैसे विशेषज्ञ प्रशिक्षक के तौर पर शामिल होंगे। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए नाटक का मंचन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में किया जाएगा। ...