नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अमेरिका ने यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी को लेकर नया प्रस्ताव रखा है। राजनयिक सूत्र के हवाले से एएफपी ने शनिवार को बताया, 'यूएस ने यूक्रेन के लिए नाटो सदस्य देशों की तरह, लेकिन उनसे अलग सुरक्षा गारंटी का प्रस्ताव पेश किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ कॉल के दौरान इस पर बातचीत भी की। सूत्र ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा, 'यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी के तौर पर अमेरिकी पक्ष ने गैर-नाटो आर्टिकल 5 जैसी गारंटी का प्रस्ताव दिया। यह भी पढ़ें- यूक्रेन को नाटो में शामिल होने से नहीं रोक सकता रूस,यूरोपीय नेताओं का फुल सपोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति के संकेत दिए हैं। नाटो की सामूहिक सुर...