नई दिल्ली, जुलाई 17 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नाटो चीफ ने रूसी तेल के प्रमुख खरीददारों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। अब इस धमकी का जवाब देते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि इसे ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। हमारे पास इसके विकल्प मौजूद हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से भी इस पर रिएक्शन दिया गया है। वहीं दूसरी और हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उपराज्पाल मनोज सिन्हा पर निशाना साधा है और उनसे एक मांग भी कर दी है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़ें लाइव हिन्दुस्तान के साथ.हमें कोई चिंता नहीं, बहुत विकल्प; रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप की धमकियों पर भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों रूस के प्रमुख तेल खरीदारों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। अब इस मामले पर भारत का रिएक्शन...