नई दिल्ली, जनवरी 29 -- बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को रॉकेट सा उड़ गए हैं। बालू फोर्ज के शेयर गुरुवार को BSE में 10 पर्सेंट चढ़कर 391.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। क्रिटिकल डिफेंस कंपोनेंट्स के लिए बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज को नाटो (NATO) की सप्लाई चेन में शामिल किया गया है। कंपनी को नाटो सदस्य देशों के लिए हाई स्पेसिफिकेशन आर्टिलरी शेल बॉडीज और कॉम्प्लेक्स फोर्ज्ड कंपोनेंट्स बनाने और इनकी सप्लाई करने का मैंडेट मिला है। दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया का बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव है। सर्टिफाइड सप्लायर बनी बालू फोर्ज इंडस्ट्रीजनाटो (NATO) की सप्लाई चेन में शामिल किए जाने के साथ ही बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज नाटो देशों के लिए मिशन-क्रिटिकल डिफेंस कंपोनेंट्स की सर्टिफाइड सप्लायर बन गई है। इसके साथ ही, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज की ग्लोबल आर्टिल...