वाराणसी, अक्टूबर 1 -- वाराणसी। नाटीइमली का भरतमिलाप 3 अक्तूबर को होगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने इस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक इस ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। - पिपलानी कटरा तिराहा से वाहनों को नाटीइमली की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वे मैदागिन चौराहा या लहुराबीर चौराहा की तरफ डायवर्ट होंगे। - संस्कृत विश्वविद्यालय वीसी आवास से वाहनों को नाटीइमली की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें लकड़ी मंडी तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। - रामकटोरा चौराहा से अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट या बोउलिया बाग गली से वाहनों को नाटीइमली की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, प्रदीप होटल कट की तरफ डायवर्ट होंगे। - चौकाघाट पुलिस चौकी के पास काली माता ...