रिषिकेष, नवम्बर 3 -- योगेन्द्र पब्लिक स्कूल ने वार्षिक समारोह 'ग्रैंड पैरेंट्स डे' धूमधाम से मनाया गया। जिसका विषय 'रामायण' रखा गया। छात्रों ने नाटिका के जरिए रामलीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया। वहीं, छात्रों की माताओं ने बच्चों संग रैंपवॉक किया। जिसमें चार्वी ओमर ने मिस वाईपीएस और स्वर्णिम कक्कड़ ने मास्टर वाईपीएस का खिताब जीता। सोमवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परशुराम हॉल में योगेन्द्र पब्लिक स्कूल द्वारा ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मेयर शंभू पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही संस्कार देना जरूरी है। समाजसेवी प्रज्ञा चटर्जी ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। प्रधानाचार्या मीता चटर्जी ने ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और आत्मविश्वास को सशक्त बनाते ह...