मुरादाबाद, अगस्त 30 -- कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को संचारी रोग व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉक्टर रवी गौड़ ने छात्राओं को बताया कि जो लोग रात को सोने से पहले ब्रश नहीं करते उन्हें समय से पहले दातों की बीमारियां लग जाती है। वहीं प्रधानाचार्य डॉक्टर मधुबाला त्यागी ने भी संबोधित किया। छात्राओं ने कूड़े वाला आया घर से कचरा निकाल गाने पर नृत्य तथा संचारी रोग और स्वच्छता पर नाटिका, भाषण, पोस्टर कविता आदि प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...