बेगुसराय, दिसम्बर 9 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। दिनकर कला भवन में सोमवार की शाम भिखारी ठाकुर की प्रसिद्ध कृति विदेसिया का मनमोहक मंचन हुआ, जिसने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सोशल एंड कल्चरल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन बेगूसराय द्वारा आयोजित इस प्रस्तुति का निर्देशन कुमार संजय ने किया। नाटक शुरू होने से पहले मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय कोषागार पदाधिकारी मो. राशिद तनवीर, जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी श्याम साहनी, उपमुख्य पार्षद अनिता राय, वार्ड पार्षद डॉ. शगुफ्ता ताजबर, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा और रंग निर्देशक अमित रोशन ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। विदेसिया की कथा प्रवास, टूटते रिश्तों और...