प्रयागराज, नवम्बर 29 -- कटघर स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में मूक नाटक बिटिया की खुशी का शनिवार को मंचन किया गया है। विद्यालय में 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद शनिवार को करीब 20 कलाकारों ने नाटक का मंचन किया। अकादमी कलाकार रवींद्र कुशवाहा ने बताया कि मूक अभिनय भारतीय नाट्य परंपरा का अभिन्न अंग रहा है, जो अब विलुप्त की कगार पर पहुंच रहा है। इसको जीवित रखने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य कमलेश चंद्र मिश्रा, शैलेश श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, शादमा खातून समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...