रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। देशप्रिय क्लब में गुरुवार को नाट्यालय की ओर से नाटक नागमंडल का मंचन किया गया। इसकी कहानी रानी नामक एक महिला पर केंद्रित थी, जो अपने पति अप्पन्ना के साथ एक नीरस और उदासीन जीवन जी रही होती है। एक तांत्रिक उपाय के बाद रानी के जीवन में अनजाने में इच्छाधारी नाग (नागप्पा) आ जाता है, जो उसे अपनी इच्छाओं और भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर देता है। इस रूप में वह अपने पति और अपने अनजाने प्रेमी के साथ एक जटिल रिश्ते का सामना करती है। नाटक के माध्यम से जीवन, प्रेम और पहचान पर प्रश्न उठाए गए। नाटक में तन्वी बरदियार व अनुष्का भद्रा ने रानी का किरदार निभाया। सुखदेव ठाकुर ने अपन्ना, सूरज मिश्रा ने नागप्पा, आयुषी भद्रा ने कुरुद्धवा व अंधी मां, शिवम मनोहरण ने कपन्ना का किरदार निभाया। इसके लेखक बादल साहू व सन्नी देवग...