बेगुसराय, सितम्बर 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। दिनकर कला भवन बेगूसराय में रविवार की शाम आधुनिक हिन्दी नाटक के जनक कहे जाने वाले मोहन राकेश के जन्म शताब्दी वर्ष पर उनके द्वारा रचित कालजयी नाटक आषाढ़ का एक दिन का मंचन किया गया। इस नाटक को न्यू एज थिएटर एंड रेपटरी (नटवर) ने प्रस्तुत किया। इसका निर्देशन युवा रंगकर्मी अंकिता कुमारी ने किया। मंच संचालन अवधेश कर रहे थे। तीन अंकों में विभाजित यह नाटक कवि कालिदास और उनकी प्रेयसी मल्लिका के जीवन पर केंद्रित है। पहले अंक में आषाढ़ ऋतु की पृष्ठभूमि में प्रेम और प्रकृति का उत्सव है। दूसरे अंक में राजदरबार का आह्वान और महत्वाकांक्षा का द्वंद्व सामने आता है l तीसरे अंक में प्रेम का बिछोह और रिक्तता की पीड़ा अपनी चरम सीमा पर पहुंचती है। नाटक ने यह दिखाया कि कैसे व्यक्ति का निजी जीवन और सामाजिक महत्वाक...