बेगुसराय, जनवरी 19 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चर्चित सांस्कृतिक स्थल देवी वैदेही सभागार, विप्लवी पुस्तकालय, गोदरगावां में रविवार को नवकिरण आर्ट फाउंडेशन,द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से शरद जोशी लिखित एवं डॉ. सनोज शर्मा द्वारा परिकल्पित व निर्देशित नवीनतम नाटक 'अंधों का हाथी' का सफल मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, भूतपूर्व विधायक व साहित्यकार राजेंद्र राजन, वरिष्ठ साहित्यकार व नाटककार प्रदीप बिहारी, वरिष्ठ रंगकर्मी अवधेश सिन्हा, रंग निर्देशक पंकज गौतम, मोहित मोहन, हरिकिशोर ठाकुर, मटिहानी-2 पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार एवं सुश्री दामिनी मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था सचिव डॉ. सनोज शर्मा ने अतिथियों को जल-जीवन-...