हाजीपुर, जून 4 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र कला, साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित संस्था आदर्श चेतना सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को दलान रंगमंच अंतर्गत एकल नाटक हिटलर की शानदार प्रस्तुति की गई। नाट्य परिकल्पना निर्देशन एवं अभिनय डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती का था। दिग्घी खुर्द स्थित संस्था मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार रविंद्र कुमार रतन ने किया। कहा कि दालान रंगमंच का उद्देश्य वैशाली ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में ग्रामीण स्तर पर प्रस्तुति के माध्यम से जन जागरूकता फैलाना है। संस्थापक सचिव उमेश निराला ने कहा कि विगत दो वर्षों से दालान रंगमंच की शुरुआत संस्था के द्वारा की गई है । जिसका मुख्य उद्देश्य आज के इस अर्थवादी युग में ग्रामीण स्तर तक गली , मोहल्लों में पहुंचकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने ,सरकार की विभिन्न जानक...