प्रयागराज, जुलाई 19 -- सांस्कृतिक संस्था एकता की ओर से शनिवार को एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में नाटक शालीमार का मंचन हुआ। रंगकर्मी सुदीपा मित्रा के निर्देशन में मंचित नाटक में कलाकारों ने सशक्त संवाद अभिनय के साथ कथानक को जीवंत किया। नाटक में दिखाया गया कि अतिथि गृह के मालिक अविनाश और उनकी पत्नी अनीता को एक महिला की मौत की खबर मिलती है। पुलिस को जांच में पता चलता है कि घटना 20 साल पुरानी लगती है। नीता टंडन बीस साल पहले तीन बच्चों को गोद ली थीं। लेकिन पैसों की लालच में वह बच्चों को प्रताड़ित करती रहीं। प्रताड़ित होने से दो बच्चों की मौत हो जाती है और एक बच्चा भाग जाता है। जांच करने पर पता चलता है कि दो बच्चों का खून पुलिस का चोला पहने रविन्द्र ने ही किया है। नाटक का मार्मिक दृश्य दर्शकों को सोचने के लिए मजबूर कर देता है। मौत के रहस्य से पर...