मुरादाबाद, अगस्त 28 -- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में अरुणाचल प्रदेश, मेघालय की संस्कृति, इतिहास व परंपरा पर नाटक एवं लोक नाट्य का आयोजन किया गया। इसमें महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर कॉलेज, प्रताप सिंह कन्या इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज एवं अन्य विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज प्रथम, प्रताप सिंह कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय एवं राजकला पीडीए कन्या इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। निर्णायक मंडल में डॉ. सोमलता चौहान, मोनिका शर्मा रहीं। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला, मेजर राजीव ढल, ग्रंथ सिंह, धर्मेंद्र कुमार वंश, रति कौशिक, सैनिक सिंह, अनूप कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...