औरंगाबाद, अगस्त 16 -- देव प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, हैदरचक में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशीष सिंह ने भारत माता एवं मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करके ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के लिए पूर्व सरपंच रामलगन यादव एवं प्रधानाध्यापक ने दीप जला कर और फीता काट कर मंच का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजीत कुमार ने किया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण, कॉमेडी और नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रथम पुरस्कार बाल विवाह पर आधारित नाटक को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार ना मानब ग्रुप, तृतीय पुरस्कार मोबाइल वायरस को मिला। देशभक्ति गायन में प्रथम शबा प्रवीण, द्वितीय अभ्यास कुमार, तृतीय रूबी प्रवीण रही। भाषण प्रतियोगिता ...