लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। कैसरबाग स्थित बलराज साहनी सभागार में इप्टा लखनऊ के कलाकारों ने नाटककार विजय तेंदुलकर के नाटक हत्त तेरी किस्मत का मंचन किया। इसमें दर्शकों को राजनीतिक व्यंग्य और सत्ता की कहानी दिखाई गई। जिसमें एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री और दूसरा एक आम आदमी संयोग से मिलकर अपने व्यक्तित्व पर चर्चा शुरू करते हैं। कहानी तब यू-टर्न लेती है जब एक गुस्सैल भीड़ भ्रष्ट सीएम की हत्या की तैयारी कर रही है और डरा हुआ सीएम अपनी जान बचाने के लिए आम आदमी के साथ कपड़े बदलने का फैसला करता है। नाटक संयोजन शहजाद रिजवी और संचालन दीपक कबीर ने किया। इसमें उदयवीर सिंह, जिया अहमद खान, उमेश शुक्ला, अविनाश कुमार, रश्मि सिंह, रवि गुप्ता और आशीष प्रताप ने भागीदारी की। इस दौरान वेदा राकेश, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, अरविंद राज स्वरूप, वीके सिंह, राजेश श्रीव...