प्रयागराज, मई 10 -- सांस्कृतिक संस्था आस्था समिति की ओर से शनिवार को जगत तारन गोल्डन जुबली कॉलेज के रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह में नाटक 'आवाज का नीलाम का व्यंग्यपूर्ण मंचन किया गया। डॉ. धर्मवीर भारती लिखित मूल नाटक का निर्देशन निखिलेश कुमार मौर्य ने किया। नाटक का कथानक आजादी के बाद सत्ता और पूंजी के बीच फंसे समाज की स्थिति पर केंद्रित रहा। नाटक में सेठ बाजोरिया के माध्यम से ऐसे लोगों की वास्तविक स्थिति को दिखाने का प्रयास किया गया जो अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिये किसी भी स्तर तक जा सकता है। वही हालात इंसान को कभी-कभी इतना लाचार बना देता है कि उसे अपनी निष्पक्ष और निर्भीक आवाज को नीलाम करने पर विवश होना पड़ जाता है। कलाकारों में राहुल चावला, आकाश अग्रवाल रहे। मंच से पहले हामिद अंसारी, मंच सामग्री अमन सिंह, प्रस्तुति नियंत्रक पंकज गौड़ रहे। ...