मुंगेर, फरवरी 15 -- बरियारपुर। निज संवाददाता अंग नाट्य मंच बरियारपुर के द्वारा आयोजित मानसी लक्ष्मण प्रेक्षागृह गांधीपुर में शुक्रवार की शाम 25 वा अंतरराष्ट्रीय बहु भाषीय लघु नाटक नुक्कड़ नाटक लोक नृत्य एवं रंग जुलूस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। समारोह का उद्घाटन जमालपुर के विधायक अजय कुमार, आशा के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कुमार पटेल, कौशल पाठक, संजय केशरी, मुखिया अशोक मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजक अभय कुमार, संजय कुमार, अर्पित, शानू, आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के पहले दिन पांच लघु नाटकों का मंचन किया गया। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों ने लोक नृत्य की प्रस्तुति की गयी। नाट्य महोत्सव में पहला नाटक द रंग गिरिडीह नाट्य दल के द्वारा लाहौर नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के लेखक असगर वजाहत नि...