पिथौरागढ़, फरवरी 27 -- सीमांत में भाव राग ताल नाट्य अकादमी के सदस्य अपने अभिनय से स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मानवता का पाठ पढ़ा रहे हैं। गुरुवार को अकादमी के निदेशक कैलाश कुमार ने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से उनकी टीम शिक्षण संस्थानों में नाटक का मंचन कर रही है। अब तक लक्ष्मण सिंह महर कैंपस, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मानस कॉलेज ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पिथौरागढ़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान मुंशी प्रेमचंद की कहानी मंत्र पर आधारित एक लघु नाट्य का मंचन के जरिए छात्र-छात्राओं को मानवता की भावना को जागृत करने और उन्हें रंगमंच से जोड़ने की कोशिश की गई। कैलाश का मानना है कि रंगमंच एक शक्तिशाली माध्यम है जिसके माध्यम से युवाओं में मानवता, सद्भावना और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा दिया जा सक...