घाटशिला, नवम्बर 13 -- पोटका। सेल्फ एक्शन प्रोजेक्ट के अंतर्गत सामाजिक संस्था युवा जमशेदपुर एवं क्रिया सेल्फ लीडर व ट्रेनर के सहयोग से ग्राम हल्दीपोखर नवदीपनगर में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन गुरुवार को किया गया। नाटक के माध्यम से समुदाय के लोगों को बालिकाओं की शिक्षा, जल्दी शादी की समस्या और महिला की आज़ादी चुनने के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत संवादक श्रुति सरदार द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में कई लड़कियाँ जल्दी शादी, घरेलू जिम्मेदारियों या सामाजिक सोच के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देती हैं। नाटक में पार्वती की कहानी प्रस्तुत की गई। एक होनहार और सपने देखने वाली लड़की, जो पढ़ना चाहती है, लेकिन परिवार और समाज की पुरानी सोच उसके रास्ते में बाधा बनती है। यह नाटक पितृसत्तात्मक सोच को ...