गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजकीय बालिका हाई स्कूल, कनुवान में शनिवार का बड़े ही उत्साह के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य शिवानंद यादव और प्रभारी प्रधानाचार्या आरती सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय की छात्राएं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। स्वागत गीत के बाद छात्राओं ने प्रस्तुत नाटक 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' दर्शकों के लिए अत्यंत प्रेरक रहा और बालिका शिक्षा के लिए प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया। इस मौके पर थाने से आई महिला आरक्षी आरती मिश्रा ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए शासन से जारी हेल्पलाइन नंबरों आदि की जानकारी दी। कहा आपके साथ किसी भी कोई घटना हो तो बेझिझक हेल्पलाइन नंम्बरों पर संपर्क करें। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने ...