बलरामपुर, फरवरी 1 -- आयोजन तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में विश्व कुष्ठ रोग एवं शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं ने विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर नाटक प्रस्तुत कर यह जानकारी दी कि कुष्ठ रोग कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। अगर समय रहते इसका इलाज करा लिया जाए तो मरीज रोगमुक्त हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें तमाम छात्रों ने देश के अमर शहीदों को याद कर उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने शहीदों को याद करते हुए नाटक प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धा के साथ याद करते हुए आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणादायक संदेश दिया। कार्यक्रम में गांधी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई, साथ ही सत्य और अहिंसा को जीवन में धारण करने का पाठ पढ़ाया गया। विद्य...