हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- नाट्य महोत्सव नटलीला में दूसरे दिन हुई पार्क की प्रस्तुति हाजीपुर। संवाद सूत्र भिखारी ठाकुर को समर्पित नाट्य महोत्सव नटलीला-2025 में दूसरे दिन सेंट्रल रिसोर्ट फ़ॉर ह्यूमन ऑर्गेनाइज़ेशन,रांची की ओर से मानव कॉल द्वारा रचित नाटक पार्क की यादगार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का आयोजन निर्माण रंगमंच,हाजीपुर एवं डिवाइन सोशल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन,पटना द्वारा किया गया। परिकल्पना एवं निर्देशन डॉ.मदन मोहन कुमार किया। दूसरे दिन मंच का उद्घाटन आरएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ रवि कुमार, शिक्षक संजय शांडिल्य और रामानंद गुप्ता ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने निर्माण और डिवाइन को आयोजन के लिए बधाई दी। डॉ. रवि ने कहा की भिखारी ठाकुर तत्कालीन समय में नाटक और कला के माध्यम से समाज को जागरूक करने कोशिश की थी। स...