घाटशिला, जून 16 -- मुसाबनी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जमशेदपुर द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार को मुसाबनी नंबर 3 बस स्टैंड चौक पर नाट्य कमी संस्था के कलाकारों द्वारा नाटक का मंजन किया गया जिसके माध्यम से लोगों को नशा करने के दुषप्रभाव के बारे में काफी बेहतर ढंग से बताया गया। सिगरेटज़ पान, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन से क्या नुकसान होते हैं यह समझाया गया, इसके साथ ही अफीम की खेती करने के दुष्परिणामों के बारे में भी नाटक के माध्यम से कलाकारोों द्वारा लोगों को समझाया गया। बताया गया कि इसकी खेती करना अपराध है। और इसका सेवन करने से कई प्रकार के दुष परिणाम होते हैं, नाटक का मंचन समिति के गौतम धीवर, लक्ष्मी कुमारी, आशा कुमारी, अनंत कुमार, साक्षी गौतम, गोपी, खुशी कुमारी, मौसमी कुमारी द्वारा किया गया ।

हिंदी ह...