सासाराम, अगस्त 28 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की तीन पैक्स गोदामों पर गुरुवार को सहकारिता विभाग के तत्वावधान में मध्यम फाउंडेशन पटना के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सहकारी चौपाल कार्यक्रम के तहत मध्यम फाउंडेशन पटना के कलाकारों द्वारा गोशालडीह पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष रघुकुल तिलक, अगरेड कला पैक्स गोदाम पर प्रबंधक अरविंद दूबे व बलिहार पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पैक्स सदस्य बनने की प्रक्रिया, सीएससी सेंटर के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। कलाकारों में रोहन राज,काजल कुमारी,निशा कुमारी,बिट्टू कुमार, श्यामाकांत, रजनीत ...