बेगुसराय, नवम्बर 5 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित संस्कृति संध्या में बुधवार को सुलोचना सामाजिक संस्थान बेगूसराय के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसमें बिहार के प्रसिद्ध लोक नृत्य जट-जटिन, सामा चकेवा व अन्य प्रस्तुति के साथ पर्यावरण को समर्पित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के आरंभ में नव्या रीति ने महिषासुर वध की प्रस्तुति दी। भाव नृत्य के माध्यम से महिषासुर वध और आज के दौर में नारी शक्ति को दर्शाया गया। श्रेयस मंडल और शिवानी कुमारी द्वारा जट-जटिन के नृत्य, वही श्रेयस मंडल और अविनाश कुमार के द्वारा प्रदूषण के प्रभाव नृत्य नाटिका प्रस्तुति की गई। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से पेड़ कटने से पर्यावरण को क्या नुक़सान हो रहा है और मनुष्यों में विभिन्न प्रकार के...