बेगुसराय, फरवरी 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नाट्य संस्था रिवाइवल बेगूसराय की ओर से बेगूसराय आईटीआई लभरचक में नाटक पंचम वेद को प्रस्तुत किया गया। नाटक भरत मुनि की ओर से रचित नाट्य शास्त्र पंचम वेद की उत्पत्ति, उसके उपयोग, समाज और कलाकार के लिए पंचम वेद की उपयोगिता को नाटक के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया। नाटक में भाव, रस, पंचम वेद की आवश्यकता को बड़े रोचकता के साथ प्रस्तुत किया गया। नाट्य शास्त्र को सम्पूर्ण भारतीय कला विधा की जननी कहा गया है। नाटक में भरत मुनि के रूप में कुमार अभिजीत मुन्ना, ऋषि की भूमिका में मिहिर मानस, अरुण कुमार, सचिन कुमार, अनिकेत सुलभ ने अपने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित किया। नाटक दर्शकों को नाट्य शास्त्र की बारीकी से रूबरू करवाता रहा। वही मंच पार्श्व में वस्त्र निर्माण रजनी कुमारी, सेट प्रॉप्स अमृता देवी...