बदायूं, फरवरी 5 -- निपुण भारत मिशन जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। मुजरिया चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में अनुकृति नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर अभिभावकों को निपुण के प्रति जागरूक किया गया। संजीव सोनू, राघवेंद्र मिश्रा, विष्णु गुप्ता, पलक और आरती ने नाटक जरा बच के का मंचन कर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, डीबीटी धनराशि का सदुपयोग करने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने और साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी। एआरपी राजन यादव, योगेश तोमर, श्रीपाल सिंह, अशोक यादव, नेक्सू सिंह, आशीष, ओमप्रकाश मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...