बेगुसराय, फरवरी 22 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जन भारत रंग महोत्सव वंदे भारत 2024 के तहत पूरे भारत में एक साथ 2000 से ज्यादा नाटक का मंचन 21 फरवरी की संध्या 4:00 बजे से किया गया। इसी कड़ी में बेगूसराय की रंग संस्थाओं ने प्रस्तुति अलग-अलग स्थलों पर की। आशीर्वाद रंग मंडल, द प्लेयर्स एक्ट, रिवाइवल, नटवर, सोशल वेलफेयर एंड सोसाइटी, द फैक्ट रंग मंडल, एमटीएस, आहुति, ओपेरा आर्ट, आस्था, एक्टिव, नवकिरण नाट्य संस्था, बहुरंग, मगध, संस्कृति विकास केंद्र, रूलर डेवलपमेंट, सुरभि रूलर डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी के साथ-साथ बेगूसराय के दर्जनों नाट्य संस्थाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति की। नाटक के माध्यम से समाज में होने वाली जागरूकता को रेखांकित किया गया।आर्शीवाद रंगमंडल की ओर से अमित रोशन के निर्देशन में दिनकर भवन में नाटक लो आई वापस सोने की चिड़िया का ...