बिजनौर, अप्रैल 27 -- नजीबाबाद। साहू जैन महाविद्यालय, नजीबाबाद में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के तहत नाटक के माध्यम से डॉ. भीमराव आंबेडकर के द्वारा किए गए संघर्षों की झलक प्रस्तुत की गई। शनिवार को साहू जैन कालेज में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के तहत नाटक सामाजिक न्याय एवं समानता पर आधारित एक भावनात्मक नाटक न्याय का दीपक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से दर्शकों को आंबेडकर जी के संघर्षों, उनके विचारों और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान की गहराई से झलक से रुबरू कराया। यह नाट्य दर्शकों को भावुक कर गया। प्राचार्य बीएस तोमर ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें समानता, शिक्षा और आत्मसम्मान की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज बाई ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रो. गौतम बनर्जी, प्रो. मनीष कुमार गुप्ता, प्रो. अरुण दे...