बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के एसएसबी इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न योजनाओं के साथ कानूनी प्रावधानों के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बर इसके साथ ही गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, महिला अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों के विषय में पोस्टर व रंगोली बनाकर जागरुक किया गया। मिशन शक्ति टीम ने शासन से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पम्पलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...