रांची, सितम्बर 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्व ओजोन दिवस पर आरयू के बॉटनी विभाग में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम हुआ। 'विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक' थीम पर आधारित आयोजन में विद्यार्थियों ने ओजोन परत के संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया। इससे पहले ओजोन परत संरक्षण पर केंद्रित नाटक के मंचन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें आधुनिक जीवनशैली और अत्यधिक बिजली खपत से होने वाले दुष्प्रभावों को दिखाया गया। नाटक ने पेड़ों की कटाई और प्रदूषण से ओजोन परत पर पड़ने वाले असर पर संदेश दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से ओजोन परत की रक्षा का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देंगे और धरती को सुरक्षित बनाए रखने में योगदान देंगे। विभागाध्यक्ष डॉ लाडली रानी ...