रांची, जून 24 -- रांची। नशे के खिलाफ सांस्कृतिक निदेशालय ने आड्रे हाउस में मंगलवार से नाटक प्रतियोगिता शुरू की। पहले दिन 8 नाट्य दलों ने प्रस्तुतियां दीं। इसमें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव का रेखांकित किया गया। बचाव का संदेश दिया गया। बुधवार को अन्य प्रतिभागी प्रस्तुतियां देंगे। इसमें पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर आने वाले दल को क्रमशः 75, 50 और 35 हजार की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...