पटना, नवम्बर 28 -- संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मौके पर शुक्रवार को गांधी मैदान में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। सहकार से समृद्धि विषय पर आधारित नाटक का आयोजन नेफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) और बिहार आर्ट थियेटर, कालिदास रंगालय के बैनर तले किया गया। आर्ट थियेटर के कलाकारों की ओर से प्रस्तुत इस नाटक ने ग्रामीण किसानों के जीवन और सहकारिता के माध्यम आये समृद्धि की कहानी बयां की। नाटक के माध्यम से दर्शकों को सहकारिता आंदोलन की सामाजिक-आर्थिक भूमिका और देश भर में दलहन, तिलहन और प्याज जैसे उत्पादों की खरीद में नेफेड की अहम भूमिका से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेफेड पटना के राज्य प्रमुख रंजय कुमार ने की। मौके पर बिहार आर्ट थियेटर के महासचिव कुमार अभिषेक...