नैनीताल, मई 6 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में मंगलवार को छात्र क्लब संक्रांति की ओर से 'नाथवती अनाथवत नाट्य प्रस्तुति दी गई। नाटक के माध्यम से नारी की अस्मिता आत्मबल और सामाजिक स्थिति पर गंभीर संवाद प्रस्तुत किया गया। नाटक की मूल भावना महाभारत के सभा पर्व में द्रौपदी के चीरहरण से उपजी पीड़ा और उसके प्रतिरोध से प्रेरित रही। भारतीय पौराणिक साहित्य की उन स्त्रियों जैसे अहिल्या और सीता के जीवन प्रसंगों को भी सम्मिलित किया गया, जिनकी नियति समाज की संकीर्ण सोच और पुरुषसत्तात्मक व्यवस्था का शिकार बनी। मंचन के माध्यम से छात्राओं ने समाज में व्याप्त लिंगभेद, स्त्री की आजादी, उसके निर्णय लेने के अधिकार और सम्मान की आवश्यकता को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। इससे पूर्व शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, क्लब अध्यक्ष डॉ. रीतेश साह, डॉ. हर...